आज से टोल हुआ महंगा, मिनी बस 75 रुपए महंगी जाने कार का टोल कितना हुआ महंगा

 
जक

आवागमन आज से महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें बुधवार रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी। इसका सीधा असर हर दिन इस रूट पर होने वाले छोटे बड़े दस हजार वाहनों के आवागमन पर पड़ेगा।

सीतापुर से लखनऊ तक सफर करने वाले छोटे व बड़े वाहनों को खैराबाद व इटौंजा लखनऊ में बढ़ा हुआ टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। इसके तहत छोटे से लेकर बड़े वाहनों को अब 5 रुपया से लेकर 40 रुपया तक अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। टोल प्लाजा मैनेजर अंकेेश श्रीवास्तव ने बताया नई दरों की संशोधित सूची टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है।

रात 12 बजे से लागू टोल टैक्स की नयी दर
कार 45 रुपया (एक तरफ)
मिनी बस 75 रुपया ( एक तरफ)
ट्रक/बस 155 रुपया ( एक तरफ)
दो एक्सल भारी वाहन 245 रुपया (एक तरफ)
तीन एक्सल से अधिक क्षमता के वाहनों को 330 रुपया देना पड़ेगे।