वो लड़की जिसकी मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई को अपराध की दुनिया में ले आई

लॉरेंस विश्नोई की कहानी जितनी अपराध की दुनिया में प्रसिद्ध है उतनी ही लॉरेंस विश्नोई की प्रेम कहानी ( lawrence bishnoi love story) रौचक है. पंजाब हरियाणा और राजस्थान ( Rajasthan ) में अपना नेटवर्क फैला चुके लॉरेंस ने चंडीगढ़ ( Chandigarh ) के डीएवी कॉलेज में विरोधी गैंग के हाथों जब प्रेमिका को खोया तो वहीं से अपराध की दुनिया में एंट्री हुई.
लॉरेंस विश्नोई के बारे में उसके करीबी कहते है कि वो पहले अपराधी किस्म का नहीं था. पिता पुलिस में थे और उनके पास करोड़ों की जमीन थी ऐसे में लॉरेंस आराम की जिंदगी जरुर जीता था. लेकिन एक लड़की की प्रेम कहानी उसे अपराध की दुनिया में ले आई. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अपने नाम का सिक्का जमा चुके लॉरेंस की प्रेम कहानी उसके स्कूली दिनों में ही शुरु हो गई थी.
लॉरेंस विश्नोई के बारे में उसके करीबी कहते है कि वो पहले अपराधी किस्म का नहीं था. पिता पुलिस में थे और उनके पास करोड़ों की जमीन थी ऐसे में लॉरेंस आराम की जिंदगी जरुर जीता था. लेकिन एक लड़की की प्रेम कहानी उसे अपराध की दुनिया में ले आई. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अपने नाम का सिक्का जमा चुके लॉरेंस की प्रेम कहानी उसके स्कूली दिनों में ही शुरु हो गई थी. वक्त के साथ कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हुए. लॉरेंस ने सोपू नाम का छात्र संगठन बनाया. SOPU का पूरा नाम Student Organization of Panjab University है. ये संगठन आज भी पंजाब के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों में भाग लेता है. लॉरेंस ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव तो लड़ा लेकिन चुनाव में उसकी हार हो गई. अमीरी में पले बढ़े लॉरेंस ने पहली बार हार का सामना किया था. हार से झल्लाए लॉरेंस ने दबदबा बनाए रखने के लिए रिवॉल्वर भी खरीद ली. विरोधी गुट कॉलेज में चुनाव जीता तो उसने भी अपना दबदबा बढ़ाना शुरु किया.
crossorigin="anonymous">वक्त के साथ दोनों गुटों के बीच झगड़े भी बढ़ने लगे. साल 2011 में एक दिन दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई. विवाद बढ़ा तो विरोधी गैंग के निशाने पर लॉरेंस की गर्लफ्रैंड सपना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) आ गई. विरोधियों ने सपना को जिंदा आग के हवाले कर दिया. सपना को जिंदा जलाए जाने की घटना को उन्हौने हादसे का रुप देने की कोशिश की. Sapna Choudhary की मौत के साथ ही उसकी प्रेम कहानी खत्म हो गई. लेकिन इस वारदात ने उसे प्यार की खूबसूरत दुनिया से अपराध की खूंखार दुनिया की ओर धकेल दिया.
लॉरेंस को देख गलत रास्ते पर युवा
वक्त के साथ लॉरेंस खूंखार और शातिर होता गया. वो आम लोगों का समर्थन जुटाने के लिए युवाओं को बरगलाने के लिए अलग अलग तरीके के बयान देता है. कभी वो सलमान खान को धमकी देता है. तो कभी आनंदपाल के समर्थकों को भी अपना सपोर्ट देता है. परिणाम ये होता है कि युवा भी उसकी ओर आकर्षित होते है. इसी का परिणाम है कि राजस्थान जैसे ग्रामीण परिवेश वाले इलाकों में भी पिछले लंबे समय से युवा पथभ्रष्ट हो रहे है. 007 गैंग के नाम से ग्रामीण इलाकों में लोग अपराध के दलदल में फंस रहे हैं