देश को दहलाने की साजिश नाकाम! रोबोट की ली गई मदद 'बब्बर खालसा' के 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को बड़ी सफलता मिली है. देश को दहलाने की खालिस्तानी (Khalistani) साजिश को नाकाम कर दिया गया है. गुरुवार को करनाल से 4 संदिग्ध आतंकियों (terrorist) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तड़के 4 बजे मधुबन के पास से गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों से एक पिस्टल, 31 कारतूस और 3 IED बरामद हुए हैं. इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले हैं. यह बारूद RDX हो सकता है.
रोबोट की ली गई मदद
संदिग्ध आतंकियों की जो गाड़ी है उसकी तलाशी रोबोट की मदद से ली गई. आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
आजतक की खबर के मुताबिक चारों संदिग्ध आतंकियों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है. इनको पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. ये चारों खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा (Harvinder Singh alias Rinda) से जुड़े थे. उसने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे. खबर है कि सभी आरोपी नांदेड़ जा रहे थे. पकडे़ गए आतंकियों के नाम गुरप्रीत, संदीप, परमिंदर और भूपेंद्र है. इनमें तीन फिरोजपुर के रहने वाले हैं और एक लुधियाना का है