बंद होने जा रही है कोविड-19 से जुड़ी कॉलर ट्यून, लोग बोले- उत्सव की तैयारी करो!

 
Covid19

क्या आप 'कोविड 19 कॉलर ट्यून' सुन-सुनकर थक चुके हैं? अगर हां, तो आपके लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं! जी हां, न्यूज एजेंसी 'एएनआई' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि जल्द ही लोगों को कॉल करने पर कोविड 19 से जुड़ी कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी।

बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून को हटाने को लेकर मीम्स बना रहे थे। किसी ने लिखा था कि इस कॉलर ट्यून को सुन-सुनकर कान से खून निकल चुका है! जबकि कुछ ने कहा कि वे ऊब गए हैं। यही वजह है कि जब कॉलर ट्यून को बंद करने की खबर सामने आई तो ट्विटर यूजर अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पाए और इन मीम्स के जरिए अपने दिल की बात सबके सामने रख दी।