शपथ ग्रहण समारोह में पत्‍नी राजश्री संग पहंचे तेजस्‍वी

 
 कप

बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नई सरकार के मुख्‍यमंत्री तो तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्‍यमंत्री (Dy.CM) के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) बुधवार को दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके लिए नेताओं का पहुंचना जारी है। शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार का इंतजार किया जा रहा है। जबकि, तेजस्‍वी यादव पत्‍नी राजश्री संग पहुंच चुके हैं। नई सरकार के मंत्रिमंडल के लिए रेस में कई चेहरे शामिल हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने को विश्‍वासघात बताते हुए इसके खिलाफ आज सभी जिला मुख्‍यालयों में धरना-प्रदर्शन किया है। बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह से दूर है।

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में तेजस्‍वी के उस वादे की याद लोग दिलाने लगे हैं जब उन्‍होंने 10 लाख रोजगार का वादा किया था। 

नीतीश साथ छोड़ेंगे, बीजेपी को पहले से थी आशंका

बीजेपी को नीतीश कुमार के अलग हाेने की आशंका थी, लेकिन उसने नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश नहीं की। बीजेपी यह भांप चुकी थी कि नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। इसमें उन्‍हें बिहार में आरजेडी तथा दिल्ली में कांग्रेस की मदद की दरकार होगी। एनडीए में रहते नीतीश कुमार का राष्‍ट्रीय राजनीति में उभरना मुश्किल था, क्‍योंकि बीजेपी में नरेंद्र मोदी का प्रभावी चेहरा है।