राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की है. इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसमें सभी जजों के नाम और उनके पदों का जिक्र है. भारत के राष्ट्रपति संविधान के आर्टिकल 217 के क्लॉज (1) के तहत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से सलाह करने के बाद हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति करते हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी जजों को तत्काल प्रभाव से चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है कि इन जजों की नियुक्ति से तेजी से काम हो सकेगा
जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वे अब तक मद्रास हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कार्य कर रहे थे.
2. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सात जजों की नियुक्ति की गई है.
3. ओड़िशा हाईकोर्ट में तीन जजों की नियुक्ति की गई है.
4. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति की गई है