तेलंगाना में लोगों ने विरोध का अपनाया अजीबोगरीब तरीका

 
कजो

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में कुछ लोगों ने विरोध करने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया है। इन लोगों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रतीकात्मक रूप से कब्र में दफन कर दिया है। कब्र पर हार फुल चढ़ाने के साथ ही नड्डा की तस्वीर के साथ Regional Fluoride Mitigation & Research Center का एक पोस्टर लगाया गया है। इसके साथ आरोप लगाया कि नलगोंडा जिले के मुनुगोडे के चौतुप्पल में रिजनल फ्लोराइड मिटिगेशन और रिसर्च सेंटर अभी तक स्थापित नहीं किया गया है। इस सेंटर के निर्माण में देरी को लेकर इस प्रकार विरोध जताया गया है। 

बता दें कि, यह विरोध भी ऐसे समय में जताया गया है जब मुनुगोडे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। तीन नंवबर को इस सीट पर उपचुनाव होने हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे काफी अहम माना जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण में देरी को लेकर इस प्रकार विरोध जताया गया है। FMRC को मुनुगोडे के चौतुप्पल क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव था लेकिन प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई है। 

विनाश काले विपरीत बुद्धि!
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस हरकत को लेकर भारी आपत्ति जताई है। न्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में ये नई गिरावट है। विनाश काले विपरीत बुद्धि! भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा कि कब्र खोदना और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाना मूर्खता है। हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।