जेपी नड्डा का ट्वीटर अकाउंट हैक, क्या रूस यूक्रेन का कनेक्शन ?
Feb 27, 2022, 16:37 IST

ट्विटर , अकाउंट, हैक
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच हैकर्स ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निशाना बनाया। नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया। बीजेपी नेता के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस, यूक्रेन की मदद से जुडे़ ट्वीट किए गए। नड्डा के अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया था। संदेश में आगे कहा गया कि रूस को दान करें क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है।
नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद रूस और यूक्रेन की मदद के लिए क्रिप्टोकरंसी में दान की अपील भी की गई। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा गया रूस के लोगों के साथ खड़े हों। अब क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन और एथरम से मदद स्वीकार होगी। इस अकाउंट से यूक्रेन की मदद को लेकर भी ट्वीट किया गया।
जेपी नड्डा का अकाउंट हैक होने के थोड़ी देर बाद फिर से रिस्टोर हो गया। इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमें हैकिंग की जानकारी मिली है। सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) इसकी जांच कर रही है। वहीं, इस मामले को लेकर ट्विटर से भी जानकारी मांगी गई है।