निर्दलीय सांसद नवनीत राणा योग सीखने गई थीं, MLA को दिल दे बैठीं, पढ़िए लव स्टोरी।

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) सुर्खियों में हैं। नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था। शिवसैनिकों के निशाने पर नवनीत कौर और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा हैं। जितनी चर्चा नवनीत कौर की सुंदरती की होती है, उतनी ही चर्चा उनकी लव स्टोरी की होती है। राजनीति में उतरने से पहले नवनीत, पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2011 में उन्होंने अमरावती के बडनेरा विधानसभा से विधायक रवि राणा से शादी की थी। पढ़िए दोनों की लव स्टोरी।
ये हैं नवनीत कौर की लवस्टोरी
कभी पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में एक्ट्रेस रहीं नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2014 में की थी। जहां वे एनसीपी के टिकट पर पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन हार गईं। फिर वे 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सांसद बनीं। नवनीत राणा शुरू से ही बाबा रामदेव के साथ जुड़ी हैं। बताया जाता है कि वे बाबा रामदेव की बड़ी प्रशंसक होने के साथ ही उन्हे अपने पिता समान मानती हैं। अपने हर बड़े फैसले में रामदेव बाबा की सहमति जरूर लेती हैं। नवनीत राणा की अपने पति और विधायक रवि राणा से मुलाकात भी आश्रम के एक योग कैंप में हुई थी। जहां वह रवि राणा को दिल दे बैठीं और दोस्ती के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। इतना ही नहीं इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सांसद नवनीत ने बाबा रामदेव से परमिशन भी ली थी, जिसके बाद ही उन्होंने शादी की।