जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप सूखे

 
वSम

हमीरपुर। जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों में वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है। पक्काभरो स्थित पेट्रोल पंप पर तो बाकायदा से आउट ऑफ ऑर्डर का नोटिस भी लगाया गया है। जबकि, रंगस में डीजल पूरी तरह से खत्म था और शाम होते-होते पेट्रोल भी खत्म हो गया। यही हाल सुजानपुर स्थित पेट्रोल पंप का भी है। यहां भी वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिला। मजबूरन वाहन चालकों को आलमपुर की ओर रुख करना पड़ा।

रंगस से हमीरपुर की ओर आते हुए पक्काभरो में ही दो पेट्रोल पंप हैं। इनमें से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर वाहन चालकों को ईंधन नहीं मिल पाया और उन्हें बैरंग दूसरे पेट्रोल पंप का रुख करना पड़ा। कई वाहन चालकों को जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप में आना पड़ा। उधर, पेट्रोल की कमी को देखते हुए वाहन चालक अन्य पेट्रोल पंपों पर वाहनों की टंकियां फुल करवाते नजर आए। हालांकि जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अलावा अन्य पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल सुचारु मिल रहा है। इस संबंध में रंगस स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप प्रबंधक शशि पाल ने कहा कि डीजल दिन में खत्म हो गया था, जबकि पेट्रोल की दिक्कत शाम को आई। उन्होंने कहा कि रात को गाड़ी आ जाएगी।