चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, जानें कितना चुकाना होगी कीमत

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चके हैं। इसके अगले दिन यानी कि आज (11 मार्च, गुरुवार) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लेटेस्ट दाम जारी कर दिए गए हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL and BPCL) ने वाहन ईंधन के भाव को ज्यों का त्यों बनाए रखा है। यानी कि देशभर में करीब साढ़े तीन माह से कीमतों में चली आ रही स्थिरता आज भी जारी रहेगी।
हालांकि जानकारों की मानें तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। फिलहाल, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि अब तक चुनाव ने कवच बनकर आम आदमी की जेब पर बढ़ने वाले भार को रोककर रखा था। लेकिन आने वाले दिनों में जनता की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। आइए जानते हैं आज के दाम।
शहर
पेट्रोलडीजल
दिल्ली
95.41 रुपए/लीटर86.67 रुपए/लीटर
मुंबई
109.98 रुपए/लीटर94.14 रुपए/लीटर
कोलकाता
104.67 रुपए/लीटर89.79 रुपए/लीटर
चैन्नई
101.40 रुपए/लीटर91.43 रुपए/लीटर
लखनऊ
95.14 रुपए/लीटर86.68 रुपयए/लीटर
पटना
105.90 रुपए/लीटर91.09 रुपए/लीटर
भोपाल
107.23 रुपए/लीटर90.87 रुपए/लीटर
इंदौर
107.17 रुपए/लीटर90.83 रुपए/लीटर