दिल्ली, पंजाब के बाद अब गुजरात में भी केजरीवाल का जल्वा !!

गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रोड शो किया.
पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर हैं. आज से केजरीवाल गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. इस बार इस दौरे में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं.
વૈષ્ણવજન તો તેને કહીએ, જે પીડ પરાઈ જાણે રે..
— AAP Gujarat । Mission2022 (@AAPGujarat) April 2, 2022
દેશના દરેક આમ નાગરિકની સુખાકારીના સંકલ્પને વરેલા આમ આદમી પાર્ટીના નેતાશ્રીઓએ પૂજ્ય ગાંધી બાપુની કુટિર 'હ્ર્દયકુંજ' ખાતે પ્રાર્થના કરી ભાવાંજલિ અર્પણ કરી@ArvindKejriwal @BhagwantMann pic.twitter.com/N7wz16NRm9
आज दोनों मुख्यमंत्री साबरमती आश्रम पहुंचे, यहां पर सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत काटने का अभ्यास किया. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मान ने कहा कि पंजाब में हर घर में चरखा होता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग गांधी जी का बहुत सम्मान करते हैं.
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां राजनीति पर चर्चा नहीं करेंगे. केजरीवाल ने साबरमती में दर्शन के बाद वहां विजिटर्स पुस्तिका पर लिखा, "यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. एसा प्रतीत होता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को को धन्य मानता हूं कि उस देश में पैदा हुआ जिस देश में गांधी जी पैदा हुए."
हालांकि रोड शो को लेकर दोनों नेताओं ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. आम आदमी पार्टी के कैपेंनिंग कमेटी के अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का शासन है. ऐसे में यहां भी बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल का विरोध या हमला कर सकते हैं. इसकी जानकारी अहमदाबाद पुलिस को भी दी गई है.