धीरेंद्र शास्त्री को लेकर BJP, JDU-RJD से लेकर कांग्रेस तक ने क्या-क्या कहा?

 
ul ,km

पहले जानिए हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान कथा के दौरान हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'बिहार से हमारा संकल्प पूरा होता दिख रहा है। जिस दिन बिहार की 13 करोड़ आबादी में से पांच करोड़ लोग भी अपने घर के बाहर धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे, उसी दिन भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा।'

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, 'राम की पूजा करें, सनातन संस्कृति को बचाएं। अब देश साधु संतों का अपमान नहीं सहेगा। अगर भारत में रहना है तो सभी को सीता राम कहना पड़ेगा।' उन्होंने बिहारियों की खूब तारीफ भी की। कहा, 'जो बिहारी अपनी भाषा, रामचरितमानस और तुलसी के पौधों को नहीं छोड़ता, सच में वो बिहारी पूरी दुनिया पर भारी है।' इस दौरान उन्होंने अपने अगले दरबार का भी एलान कर दिया। कहा कि अब 27 सितंबर को वह गया में दिव्य दरबार लगाएंगे। 
 
 बाबा ने लोगों से अपील है कि आज एक संकल्प लेकर घर जाना है। जिस दिन इस बिहार के 13 करोड़ में से 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर घर से निकलेंगे, उस दिन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूरा हो जाएगा। साथ ही अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज लगा लें। अगर आपके घर के बाहर यह ध्वज रहेगा तो हनुमान जी खुद आपकी रक्षा करेंगे

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर राजनीतिक हस्तियों ने क्या-क्या कहा? 
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने बयान दिया है। हिंदू राष्ट्र वाले मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'देश में संविधान के खिलाफ कोई क्या माहौल बनाएगा। एक व्यक्ति संविधान में बदलाव नहीं कर सकता है। किसी भी धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं होनी चाहिए। कौन किसकी पूजा करता है, वो उसका व्यक्तिगत मामला है। सभी को अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है।'

जेडीयू विधायक खालिद अनवर ने कहा कि बाबा प्रवचन करने के लिए आए तो उन्हें हमारी सरकार की ओर से जो भी सुरक्षा देनी थी उसे मुहैया कराई गई। जिस तरीके से एक कम्युनिटी को टारगेट करने की बीजेपी द्वारा कोशिश की जा रही है यह बहुत खतरनाक है। इसको हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं। जो लोग भी धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम और आग लगाने का काम करेंगे उसे हमारी महागठबंधन की सरकार छोड़ने वाली नहीं है। बहुत हैरत हो रही है कि बाबा यहां आए थे यहां कथा सुनाने के लिए और भारतीय जनता पार्टी उनके नाम पर किस तरह की हरकतें कर रही है। बाबा को क्या जरूरत पड़ी यह बोलने की कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा? भारत में सबको जय श्री राम बोलना पड़ेगा? आप क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं? 

तेज प्रताप ने कहा, हम किसी बाबा को नहीं जानते
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने भी हमला किया। मंगलवार को जब तेजप्रताप यादव से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल किया गया  तो उन्होंने कहा कि हम किसी बाबा को नहीं जानते। हम केवल देवरहा बाबा को मानते हैं, क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा बागेश्वर ने बिहारियों का अपमान किया है। उन्हें पागल कहा है। इनको बिहार कभी माफ नहीं करेगा। तेज प्रताप यादव ने साफ कह दिया बिहार मे रामराज्य नहीं है। यहां कृष्ण राज्य है, महागठबंधन का राज्य है। तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे। रामजी 14 कला में। कृष्ण भगवान साक्षात यदुवंश हैं। हम लोग उन्हीं के वंशज हैं। बिहार में श्रीकृष्ण की सरकार है। यह जिन हनुमानजी की बात कर रहे हैं, वह श्रीकृष्ण की छतरी के ऊपर थे। हम देवराहा बाबा के अलावा किसी बाबा को नहीं जानते। यह बाबा यहां आए तो कर्नाटक में जनता का सुदर्शन चला।'

crossorigin="anonymous">

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया दंगाई  
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अफसोस कि इन जैसे दंगाइयों को इस बिहार में आने दिया जा रहा है। इन्हें तो आडवाणी की तरह जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए था। इसके पहले रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की बात कही थी।