पत्नी खाना देने नहीं पहुंची तो किसान ने उठाया खौफनाक कदम

 
ryh

बांदा जिले में पत्नी खेत में बने मकान पर खाना लेकर नहीं पहुंची तो क्षुब्ध किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। देर शाम जब पत्नी पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। कमासिन थाना क्षेत्र के धुधंई गांव के महेश यादव (39) ने शुक्रवार को दोपहर घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बने दूसरे मकान में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी।

देर शाम जब पत्नी चुनकी खाना लेकर पहुंची तो उसे फंदे से लटका देखा। छोटे भाई रामरूप यादव ने बताया कि वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। बताया कि भांजी गीता की शादी की तैयारी के लिए उसके घर के लोग बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रयान गांव गए थे। मृतक की पत्नी चुनकी ने बताया कि दोपहर में वह खेत वाले मकान में थी।

पति ने उससे घर से खाना लेकर आने को कहा था। वह घर के कामकाज में लग गई। इस बीच उसने फंदा लगाकर जान दे दी। थाना प्रभारी ईश्वरचंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। परिजन ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।