साडी. से लटका मिला युवक का शव

कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी का फंदा बनाकर कुडे से लटक कर आत्महत्या कर ली !सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है!
सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मृतक के पिता रामअवतार व पत्नी सोनम ने बिलखते हुए बताया कि उसका 35 वर्षीय पुत्र बीते 2 दिन पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी ससुराल से लौटा था!तब से गुमसुम सा रह रहा था!परिवारी जनों के पूछने पर किसी भी तरीके की कोई बात नहीं बताई गई !जिसने घर में किसी को ना पाकर कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली !युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के दौरान उसकी पत्नी सोनम भागवत कथा सुनने गई हुई थी !पति की हुई मौत से पत्नी सोनम सहित पुत्री काजल,सानिया व पुत्र अभिषेक सहित मां राम बेटी का रो रो कर बुरा हाल है !घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी अबनीश बर्मा ने सव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है!थाना अध्यक्ष राम गोविंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नजीर साफ हो सकेगी!