रायबरेली में हुआ सड़क हादसा

प्रतापगढ हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खडे ट्रक से टकरा गई।जिससे उसमे बैठे पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार सवारों को बाहर निकाला।वहीं निजी वाहन से सभी लोग जिला अस्पताल चले गये।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहा के पास हाईवे के किनारे एक ट्रक खड़ा था।इसी दौरान रायबरेली से बनारस दर्शन करने जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर रात करीब बारह बजे खडे ट्रक में पीछे से घुस गई।
जिसमें सवार कमलेश सिंह गदागंज,ऋषि मिश्रा रायबरेली,अजीत सिंह रायबरेली,अभिलाष मिश्रा,शैलेश सिंह रायबरेली घायल हो गए।सूचना पर गश्त कर रहे कांस्टेबल सर्वेश यादव व विजय ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर सभी लोगों को कार से बाहर निकाला।वही कार सवार लोगों ने अपना निजी वाहन मंगा कर जिला अस्पताल में इलाज हेतु चले गए।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।वही ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।