सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

सलोन कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर गांव के नजदीक दोपहर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना करता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुँची सलोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरवालिया गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र जगप्रसाद उम्र 25 वर्ष बुधवार की सुबह अपने मामा के लड़के को उसके घर मंगारपुर थाना डीह छोड़कर वापस घर बरवालिया लौट रहा था।
सईनदी स्थित केशवापुर गांव के समीप पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों की टक्कर नीरज की बाइक से हो गई।जिसके बाद बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। वही परशदेपुर की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थाना इंचार्ज ने कहा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।