12 दिन बाद मिला लापता किशोरी का क्षत-विक्षत शव, पिता बोले- पुलिस टरकाती रही मामला

 
hilp;k

हमीरपुर जिले में राठ थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 दिन से लापता किशोरी का शव शुक्रवार सुबह एक खेत से बरामद हुआ है। राहगीरों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।


घटना की जानकारी से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को घर से किशोरी गायब  हुई थी, जिसका शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर खेतों के पास क्षत-विक्षत पड़ा मिला। किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की थी।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के औंडेरा गांव निवासी घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि 12 फरवरी को उनकी नाबालिग पुत्री उमा (16) गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

खेत में मिला क्षत-विक्षत शव
इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जांच की बजाए टरकाती रही। उन्होंने बताया कि बार कोतवाली के चक्कर लगाए पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। शुक्रवार सुबह गांव से आधा किमी दूर खेतों में किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

पिता बोले- पुलिस ने समय पर नहीं की कार्रवाई
मृतक किशोरी के पिता ने कहा कि यदि पुलिस समय से कार्रवाई करती, तो उनकी पुत्री की हत्या न होती। पिता ने युवक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है