बागेश्वर धाम से लापता महिला का 7 माह बाद भी नहीं लगा सुराग... धीरेंद्र शास्त्री पर लगाया आरोप

बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री
 
Ck bjp jo

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. ऐसा ही सनसनीखेज मामला चित्रकूट जनपद से सामने आया है, जहां एक पीड़ित पति की पत्नी बागेश्वर धाम से लापता हो गई. पीड़ित परिवार ने बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री से महिला का पता लगाने की गुहार लगाई थी. जिस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि महिला आधे घंटे बाद मिल जाएगी. लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी महिला का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर ढोंग करने का गंभीर आरोप लगाया है

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव का है, जहां के रहने वाले दुर्गा प्रसाद रैकवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी मीड़िया रैकवार की कभी-कभी तबियत खराब हो जाती थी. उसे लगता था कि भूत-प्रेत की वजह से ऐसा हो रहा है. जिसके बाद वह छतरपुर के बागेश्वर धाम की महिमा सुनकर बीते 2 जुलाई 2022 को वह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अपने परिवार सहित गया हुआ था. परिक्रमा लगाते समय आगे पीछे हो जाने के कारण उसकी पत्नी कहीं लापता हो गई.

जिसको ढूंढने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद वह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बिना अर्जी लगाए हुए मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें उनकी सुरक्षा और वहां के कर्मियों द्वारा मिलने नहीं दिया गया. किसी तरह उनकी भतीजी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपनी चाची के खो जाने की बात कही और जिस तरह वह लोगों की मन की बात को पढ़ लेते हैं उसी तरह उनकी चाची को पता लगाने की गुहार लगाई. जिस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उसकी बात सुनकर रोने से मना करते हुए कहा कि उसकी चाची का पता आ गया है और फोटो भी आ गई है. आधे घंटे बाद मैं बता दूंगा जिसके बाद वह लोग आधे घंटे तक इंतजार करते रहे. जब फिर से वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास जाने लगे तो वहां खड़े उनके सुरक्षाकर्मियों और बागेश्वर धाम में तैनात कर्मियों ने उन्हें पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने नहीं दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार निराश होकर वहां से लौट आए