पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार को उम्रकैद
Apr 28, 2023, 19:02 IST

यूपी के आजमगढ़ जिले में कांग्रेस नेता व अधिवक्ता राजनरायन सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को न्यायालय ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अंगद यादव समेत चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गैंगस्टर के मामले में चारों को सात-सात साल की सजा, 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
19 दिसंबर 2015 को राजनरायन सिंह निवासी सम्मोपुर थाना सिधारी टहलने के लिए घर से निकले थे। पल्हनी ब्लाक मुख्यालय के सामने पहले से ही घात लगाए शूटरों ने फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी। राजनरायन सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने पूर्व मंत्री अंगद यादव, अपने पट्टीदार सुनील सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस की विवेचना में शूटर के रूप में सरफुद्दीनपुर मुहल्ला निवासी अरुण यादव व शैलेश यादव उर्फ तेली का नाम प्रकाश में आया। सभी आरोपी जेल में बंद हैं।