सपा नेता के संरक्षण में 60 बीघा में बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, चला बुलडोजर
Fri, 3 Feb 2023

बरेली के रामपुर रोड पर चार कॉलोनाइजर के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की। ये बिना नक्शा पास कराए 60 बीघा जमीन पर कॉलोनी बसा रहे थे, जिसे बीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। सपा नेता के संरक्षण में 50 बीघे में बसाई जा रही कॉलोनी में एक रिटायर्ड कर्नल के पैसे लगाए जा रहे थे। बीडीए पहले भी यहां काम रुकवा चुका था। इसके बाद भी सपा नेता ने ठेका लेकर यहां काम शुरू करा दिया।