Hamirpur: प्रेमी जोड़े को परिजनों ने धुना, अधिवक्ता के बयान देने जा रहे थे कोर्ट, रिपोर्ट दर्ज
Sun, 5 Feb 2023

हमीरपुर जिले में अधिवक्ता के साथ कोर्ट में बयान देने जा रहे प्रेमी जोड़े को महिला थाने के बाहर परिजनों ने धुन दिया। जिससे प्रेमी जोड़ा बचाव के लिए थाने में घुस गया। हंगामे की सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर सत्यविजय मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।
वहीं युवती के परिजनों ने थाने में मारपीट का आरोप लगाया है। शहर के रहुनियां धर्मशाला मोहल्ला निवासी अधिवक्ता हरपाल सिंह सेंगर ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने आवास से कचहरी जा रहा था।
जैसे ही वह महिला थाना के आगे आया तो करीब 6-7 लोग उसके साथ चल रही मुवक्किल युवती व उसके पति खुद्दाम निवासी खेड़ा थाना राठ को पकड़कर कार में डालने लगे। बताया कि शोर मचाने पर काफी जद्दोजहद व मोहल्ला के लोगों के विरोध करने पर किसी तरह दोनों ने महिला थाने में घुसकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता व मारपीट की है। बताया कि मुवक्किल नूरजहां का आज सीजीएम न्यायालय में कलमबंद बयान उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर होने थे। जो इस समय महिला थाने में पुलिस संरक्षण में हैं।
एसपी से उसके मुवक्किल व उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर लड़की के भाई मुफीद, मतीन, मुकीम निवासी राठ पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।