पिता की इस हरकत से किशोरी ने फंदा लगा दी जान
Thu, 16 Mar 2023

फतेहपुर जिले में ललौली के पलटूपुर गांव में नशेड़ी पिता की मारपीट और हरकतों से आजिज किशोरी ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर रात घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुधवार रात 11 बजे ललौली थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव निवासी जगन्नाथ निषाद की बेटी अनीता (17) का शव कमरे में बांस के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला।
यह देखकर छोटी बहन रामदुलारी और पड़ोसी महिलाएं चीख पड़ीं। मृतका के एक छोटी बहन रामदुलारी और दो भाई सुशील और सुनील हैं। जो बहन की मौत से बेहाल हैं। किशोरी की मां राजकुमारी की मौत पिता जगन्नाथ निषाद की प्रताड़ना की वजह से 12 वर्ष पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी। शराबी पति की हरकतों और मारपीट से तंग होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी।
पड़ोसी महिलाओं ने बताया कि किशोरी का पिता जगन्नाथ निषाद शराब के नशे का आदी है। शराब पीकर अक्सर बेटी सुनीता से मारपीट करते हुए उसकी पिटाई करता था। अभी तीन दिन पहले भी शराब के नशे में बेटी की जमकर पिटाई की थी। पिता की मारपीट से आजिज होकर किशोरी ने मौत को गले लगा लिया। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी