यूपी में घिनोनी हरकत : महिला के साथ पूरी रात किया दुष्कर्म, सुबह जब बचकर भागी, तो आरोपियों ने फिर पकड़ लिया

आगरा के सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला को कोठरी में बंधकर बनाकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया। महिला अपनी बीमार बहन को देखने आई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना फतेहाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला 13 फरवरी को सैंया क्षेत्र के एक गांव में बीमार बहन को देखने आई थी। पीड़िता के अनुसार शाम को वह वापस लौट रही थी, तभी शाम साढ़े 7 बजे हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास रोहित उर्फ नग्गे व देवू लवांनिया महिला को बहला फुसलाकर पास ही स्थित एक कोठरी में ले गए और बंधक बनाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। दोनों युवकों ने विवाहिता को रातभर कोठरी में रखा। 14 फरवरी को सुबह तीन बजे विवाहिता कोठरी से भाग निकली। इस पर दोनों आरोपियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। साथ ही वारदात के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।