CNG हुई पांच रुपये सस्ती और पीएनजी के दाम भी घटे, नई दरें

 
ghcmj vgb

सीएनजी पांच रुपये सस्ती कर दी गई है। नए रेट रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे। सीएनजी 93.96 रुपये प्रतिकिलो की नई दर पर मिलेगी। सीएनजी के नए रेट लखनऊ के अलावा उन्नाव, आगरा और अयोध्या में लागू होंगे। 

बता दें कि पहले लखनऊ, आगरा, उन्नाव में सीएनजी की दर 98.96 रुपये प्रति किलो थी, जो पांच रुपये कम होकर 93.96 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। ऐसे ही अयोध्या के लिए सीएनजी की दर 99.85 रुपये प्रतिकिलो थी, जो रविवार से 94.85 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। घरेलू गैस की कीमत में भी तीन रुपये स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती की गई है। अब इसकी मूल्य लखनऊ और आगरा में 57.43 स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर हो गयी है।