दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप, कई जिलों से बुलाई गईं टीमें
Apr 9, 2023, 11:40 IST

औरैया जिले में दिबियापुर थाने को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लखनऊ तक अफसरों की मदद ली। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने संजय नगर से एक युवक को हिरासत में लिया है। उसके पास से पुलिस को फोन पर रिकॉर्डिंग भी मिली है।
इसमें युवक यूपी डायल 112 को फोन कर कह रहा है कि मैं अफगान खान गली नंबर-1 संजय नगर से बोल रहा हूं। नोट कर लीजिए। 12 घंटे में थाने को बम से उड़ा दूंगा। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
डायल 112 से मिली सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। पूछताछ हो रही है। बता दें कि इस कॉल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मामला फिलहाल पुलिस को सीधे बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सुर्खियों में है। आलाअधिकारी भी पूरी सतर्कता बरते हुए हैं।
लखनऊ, इटावा व झांसी से बुलाई गईं टीम
थाने को स्टेशन से उड़ाए जाने की धमकी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इधर डायल 112 को फोन करने वाले ने पहले स्टेशन को उड़ाने की बात कही थी। थाने में सघन चेकिंग अभियान के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस का शक रेलवे स्टेशन की ओर गया।
थाने से चंद कदम पर ही रेलवे स्टेशन है। किसी भी तरह से कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने लखनऊ से बस डिस्पोजल टीम, झांसी, इटावा से भी टीम व डॉग स्क्वायड बुलाए हैं। वहीं, देर शाम तक चेकिंग अभियान चलता रहा।