अपना दल एस पार्टी से बब्लू मौर्य ने किया आवेदन

 
ििप
पीआर न्यूज इंडिया से जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट


जनपद रायबरेली की सलोन विधानसभा में आज दिनांक 04/04/2023 को अपना दल एस पार्टी की जन चौपाल बैठक की गई जिसमें नगर पंचायत सलोन से बबलू मौर्य ने और नगर पंचायत परशदेपुर से जमाल अख्तर ने अपना दल यस पार्टी से जिला अध्यक्ष पवन वर्मा और विधानसभा अध्यक्ष पवन पटेल व युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजन पटेल की गरिमामय उपस्थिति में आवेदन (मांग पत्र) सौंपा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश से आज रायबरेली जनपद के जिला अध्यक्ष पवन वर्मा ने सलोन विधानसभा में बैठक कर नगर पंचायत चुनाव प्रचार का अवलोकन किया।
इस बैठक में लालबाबू मौर्य, राजेश यादव, अभय प्रताप पटेल, अमरजीत, घनश्याम बीडीसी आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
)