समतलीकरण के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट
Fri, 17 Jun 2022

मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत समतलीकरण का कार्य मनरेगा के अंतर्गत होना चाहिए लेकिन ट्रैक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है समतलीकरण का कार्य मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा है डाका शिकायत पत्र देने के बाद भी ब्लॉक के कर्मचारी नहीं पहुंचे अभी तक जांच करने मामला सराय हरिनारायण ग्राम सभा का है उसी ग्राम सभा में ब्लॉक बनी हुई है सभी अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहा है ग्राम प्रधान का यह गोरखधंधभाजपा सरकार में मांधाता ब्लाक के कर्मचारी हो गए हैं बेलगाम अपात्र को आवास देना, मनरेगा का कार्य मशीनों द्वारा करवाना, जमीनी स्तर पर बिना कार्य हुए पैसे का बंदरबांट करना, यही हो गया है मांधाता ब्लॉक के कर्मचारियों का प्रमुख कार्य जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन होकर करवा रहे हैं गरीबों का शोषण.
मांधाता ब्लॉक की अनगिनत खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही है मजबूर लोगों की पुकार क्षेत्र के विकास का पैसा खुद के विकास में लगाकर अधिकारी कर रहे हैं मौज जनता बदहाली से परेशान, आखिर जिले के अधिकारी कब लेंगे ऐसे मामलों का संज्ञान बड़ा सवाल जिस ग्राम सभा में ब्लॉक है अगर उसी ग्राम सभा के भ्रष्टाचार को अधिकारी देंगे बढ़ावा नहीं करने जाएंगे जांच तो कैसे संभव होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास मांधाता ब्लॉक के कर्मचारी और प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन के बंदरबांट का फल फूल रहा है.
मांधाता ब्लॉक की अनगिनत खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही है मजबूर लोगों की पुकार क्षेत्र के विकास का पैसा खुद के विकास में लगाकर अधिकारी कर रहे हैं मौज जनता बदहाली से परेशान, आखिर जिले के अधिकारी कब लेंगे ऐसे मामलों का संज्ञान बड़ा सवाल जिस ग्राम सभा में ब्लॉक है अगर उसी ग्राम सभा के भ्रष्टाचार को अधिकारी देंगे बढ़ावा नहीं करने जाएंगे जांच तो कैसे संभव होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास मांधाता ब्लॉक के कर्मचारी और प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन के बंदरबांट का फल फूल रहा है.