काकादेव में बिना खौफ धड़ल्ले से चल रहे वाहन धुलाई सेंटर
Sun, 12 Jun 2022

आपको बता दें मामला काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत है जिसमें शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के पास वाहन धुलाई सेंटर नगर निगम के नियमों को ताक में रखकर चल रहा बताते चलें ही गर्मी में पानी किल्लत से बचने के लिए नगर निगम ने सिटी के सभी वाहन धुलाई सेंटर को बंद करवाने का आदेश दिया था हैरानी की बात यह है कि अभी भी थाना काकादेव अंतर्गत शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क 329 बटे 8 के पास एक धुलाई सेंटर धड़ल्ले से चल रहा है जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, ऐसे में सवाल है कि जब धुलाई सेंटर्स को बंद करवाने का आदेश दिया गया था । तो क्या अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है यह धुलाई सेंटर या कि अधिकारी इन धुलाई सैंटरों को अनदेखा कर रहे हैं।