आज टल गई यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख, इस दिन आ सकता हैं...
Thu, 9 Jun 2022

:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है। नतीजों की घोषणा आज नहीं की जाएगी। रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नतीजे अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।
हालांकि अभी यूपी बोर्ड ने नतीजों की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा था कि 9 जून को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं, नतीजे आज नहीं जारी किए जाएंगे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह 14 से 16 जून के बीच रिजल्ट जारी हो जाएंगे। हालांकि इस पर बोर्ड का कोई अधिकारी अधिकृत रूप से बोलने के लिए तैयार नहीं है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 5192689 छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।