UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम हुआ जारी, प्रिंस पटेल बने टॉपर, यहां देखे रिजल्ट
Sat, 18 Jun 2022

UP Board 2022 Result Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, दो घंटे के बाद 12वीं का परिणाम घोषित होगा। छात्र और उनके अभिभावक यूपी बोर्ड के नतीजे अमर उजाला डॉट कॉम पर आसानी से देख सकते हैं। मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result (https://results.amarujala.com/board/up-board/up-board-10th-result-2022) पर क्लिक करें। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result (https://results.amarujala.com/board/up-board/up-board-class-12th-result-2022) पर क्लिक करें।