निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के परिजनों ने बिना ऑपरेशन किये ही रुपये ऐठने का आरोप

 
up

निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के परिजनों ने बिना ऑपरेशन किये ही रुपये ऐठने का आरोप

मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के परिजनों ने बिना ऑपरेशन किये ही रुपये ऐठने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है ।


मामला रतापुर स्थित सुभारती हॉस्पिटल का है । जहां बीती 8 जून को देवानन्द पुर निवासी गर्भवती मोनी पत्नी मोहित को परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया । पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में परिजनों ने बताया मरीज के साथ ले गये अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख कर चिकित्सक ने बताया मरीज को 4 एमएम का किडनी में स्टोन है । जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा । महिला गर्भवती है इस कारण ऑपरेशन करने के लिए ₹60000 का खर्च आएगा । और ₹15000 तुरंत ही जमा करवाए गए । 12 तारीख को मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और बिना ऑपरेशन के ही मरीज को फिर बाहर लाया गया । परिजनों से यह बताया गया कि मरीज का ऑपरेशन हो गया है । परिजनों के द्वारा जब मरीज की स्थिति को देखा गया तब ऑपरेशन जैसी कोई स्थित नजर नहीं आई । परिजनों को ठगे जाने की शंका हुई तो हंगामा शुरू कर दिया । इस पर डॉक्टर ने कहा ऑपरेशन नहीं हुआ है । पेशाब के रास्ते स्टोन निकाल दिया गया है । दोबारा फिर अल्ट्रासाउंड के लिए कहा गया । जिसमें गर्भवती मोनी देवी को उसके बच्चे के कमर में ट्यूमर बताते हुए मरीज को घर ले जाने के लिए कहा । ठगे जाने की आशंका में सोमवार की रात 8 बजे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । और सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची एसओ रेखा सिंह ने छानबीन शुरू की । एसओ रेखा सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी जांच की जा रही है ।