हिस्ट्रीशीटर के होटल में थानेदार का आशियाना, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अजब गजब कारनामे

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अजब गजब कारनामे इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले एक चौकी की वसूली लिस्ट वायरल हुई। फिर थानेदार ने डीसीपी को घूस देने की कोशिश की। अब एक थानेदार पर हिस्ट्रीशीटर के होटल में ही आशियाना बनाने यानी रहने का आरोप लगा है। पूर्व आईजी आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने इसे लेकर यूपी पुलिस से शिकायत की है।
अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा है कि वाराणसी के चितईपुर थाने के प्रभारी महीनों से इलाके के हिस्ट्रीशीटर के होटल में रुके हैं। इसका क्षेत्र में गलत संदेश जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर के द्वारा इसका भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रभारी पर कतिपय अन्य आरोप भी लग रहे हैं। अमिताभ ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए एक लेटर भी ट्वीट किया है। लिखा है कि इलाके के लोगों ने यह लेटर उन्हें भेजा है। चितईपुर वही थाना है जहां की वसूली लिस्ट भी एक बार वायरल हो चुकी है।
लेटर में लिखा है कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चितईपुर थाने के प्रभारी बैजनाथ यादव अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर कुंदन सिंह के भाई के हैदराबाद गेट स्थित होटल युग रेजिडेंसी में अवैध तरीके से निवास कर रहे हैं। लेटर में आरोप लगाया गया है कि थानेदार के नाम पर हिस्ट्रीशीटर इलाके में धौंस जमाता है। थानेदार को अपना आदमी बताता है।
थानेदार के निवास के कारण ही होटल का इस्तेमाल गलत कार्यों के लिए भी हो रहा है। लेटर में थानेदार के साथ ही दो सिपाहियों का नाम लिखकर भी आरोप लगाए गए हैं। इनके कारण क्षेत्रीय लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। इलाके के छोटे दुकानदारों ठेला खोमचा वालों से वसूली का आरोप भी लगाया गया है।