दरोगा ने सांसद की निकाली अकड़, सुनिए ऑडियो

जौनपुर जिले के बसपा सांसद के बिगड़े बोल जिले मे तैनात उपनिरीक्षक को फोन पर धमकाते हुये अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जाति का नाम लेकर कि ठाकुरों की सरकार है न तभी दिमाग खराब है सही कर देंगे का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
जौनपुर के बसपा सांसद श्याम यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे जिले के बक्शा थाने के एक तत्कालीनथानाध्यक्ष को फोन पर धमका रहे हैं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ठाकुर जाति का नाम लेकर की ठाकुरों की सरकार है दिमाख खराब है ठीक कर देंगे यैसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं ऑडियो में आप सुन सकते हैं सांसद दो लोगो के विवाद में एक पक्ष की पैरवी कर रहे हैं जबकि थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को151 की कार्यवाही हो जाने की बात कर रहे हैं इसी से बौखलाए बसपा सांसद थानाध्यक्ष से अपशब्दों में बात कर रहे हैं,फिलहाल यह ऑडियो पुरानी है अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
फिलहाल इस सम्बंध में थानाध्यक्ष से सम्पर्क किया गया तो मोबाइल नाटइचिवल बता रहा था।