बरेली में फिर लव जिहाद का मामला आया सामने

 
k

पीड़ित परिवार ने बताया कि इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुकी उनकी बेटी को पड़ोस में रिश्तेदार के आने वाले सलीम ने अपने जाल में फंसा लिया था। सलीम बरेली में थाना कैंट क्षेत्र के गांव उलैतापुर का निवासी है और ओमान देश में नौकरी करता है। गहरा षडयंत्र रचते हुए सलीम ने ओमान से पैसे भेजकर युवती को मोबाइल खरीदवा दिया और वीडिया कॉलिंग के जरिए उससे चुपके-चुपके बातें करता था। विदेश से वह लगातार पैसे भेजकर युवती को साजिश में फंसाता रहा। 6 जून 2022 को युवती अचानक लापता हो गई। परेशान परिवार पुलिस में दस्तक दी तो सलीम का भेद खुल गया।

image

हिंदू परिवार की युवती का दूसरी बार अगवा कराने की साजिश में शामिल सलीम ओमान से नेटबैंकिंग के जरिए पैसे भेजता था, पीड़ित परिवार ने पुलिस को मनी ट्रांजिक्शन के सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं।
बरेली कोतवाली पुलिस फिलहाल बरामद युवती से पूछताछ में जुटी है, पीड़ित परिवार ने साजिश में शामिल सलीम ओमानी सहित सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।