बिना नोटिस अचानक पहुचा बुलडोजर, दो मंजिला स्लामिया को गिराया।

घाटमपुर नगर स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज पर एसडीएम व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। यहां पर तालाब की भूमि पर बनी विद्यालय की दो मंजिला इमारत को बुलडोजर से ढहाया गया है।
Ghatampur eslamiya school me chla bulldozer pic.twitter.com/u7qqmLafS1
— Sankalp Sachan (@SankalpSachan9) May 5, 2022
माहौल के मद्देनजर यहां पर पीएसी के साथ सर्किल फोर्स मौजूद रहा। कई बार लोगों ने विद्यालय के भवन को गिरने से रोकने का प्रयास किया पर प्रशासन कार्रवाई करता रहा। शाम को उन लोगों ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई को रोक दिया।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के तहत तहसील प्रशासन सक्रिय है। नगर के भदरस रोड पर स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज पर नगर पालिका व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरी ने बताया कि गाटा संख्या- 256, 4300, .4300, 257, 2560, 2560 रकबा आबादी दर्ज है। वही अन्य गाटा संख्या में तालाब, खलियान के नाम दर्ज है।
यहां पर इस जमीन में इस्लामियां इंटर कॉलेज की दो मंजिला इमारत बनी खड़ी हुई थी। यहां पर बुधवार दोपहर पहुंचे नगरपालिका व एसडीएम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की शुरुआत इस्लामियां इंटर कॉलेज के गेट से की, जिसके बाद विद्यालय में बने लगभग पचास कमरों को बुलडोजर ने ढहा दिया। कमरों के अंदर रखी मेज व कुर्सियां इमारत के मलवे के नीचे दब गई। इस दौरान यहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया पर घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरी व सीओ घाटमपुर सुशील कुमार दुबे ने उन्हें समझाकर बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद कार्रवाई लगातार चलती रही।
वही देर शाम पहुंचे विद्यालय के प्रधानाचार्य इंतजार हाजी ने नगरपालिका पर दूसरे गाटा संख्या पर अवैध निर्माण ढहाने का आरोप लगाया, जिस पर घाटमपुर एसडीएम ने कार्रवाई रोक दी। वही विद्यालय प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का समय दिया। मामले में घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। बताया कि तहसील क्षेत्र में जिन लोगों ने खलियान,तालाब की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा