कानपुर देहात के अमराहट में मामूली विवाद में हुई पत्थरबाजी
Wed, 13 Jul 2022

जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के अमरा डेरा गांव में दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गई
बता दे कि पूरा मामला दूध के पैसे मांगने को लेकर है जहा पहले तो कुछ कहासुनी हुई फिर बात इतनी बढ़ गई की दोनो पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी देखते ही देखते लोगो के पर मकानों में पत्थर जा गिरे ।लेकिन गलीमत रही की जिससे किसी भी परिवारों को कोई भी चोट नहीं आई मौके पर पहुंची अमराहट पुलिस ने दोनों पक्षों को अपनी हिरासत में ले लिया तो आइए दिखाते है स्थानीय लोगो ने के कुछ कहा...