मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगो ने ऑटो चालक के घर पहुंच की गाली गलौज
Tue, 14 Jun 2022

आपको बता दें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास 3 नंबर का है, जहां पर अवनीश कुमार मिश्रा पुत्र शिव कुमार मिश्रा निवासी 4621 ई.डब्लू.एस आवास विकास में रहने वाला ऑटो चालक ऑटो लेकर घर आ रहा था तभी घर के मोड़ पर ऑटो के पिछले हिस्से से एक बाइक टकरा गई जिससे बाइक गिर गई तभी बाइक मालिक गाली गलौज करने लगा दोनों के बीच हाथापाई होने लगी , पड़ोस के लोगों द्वारा बीच बचाओ कर ऑटो चालक को घर भेज दिया गया।
कुछ देर बाद बाइक सवार कुछ और लोगों के साथ दोबारा आकर ऑटो चालक के घर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगे गाली गलौज करने लगे उसकी पत्नी से अभद्रता करने लगे , घर के दरवाजे में लातों से मारने लगे ऑटो चालक ऊपर दूसरी मंजिल से मामले को देख रहा था दहसत में आकर वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा उस को गंभीर चोटें आई हैं।