भूतपूर्व सैनिक के घर पर एसडीएम की अगुवाई में पुलिस ने लगाया ताला

 
up

रायबरेली जनपद के कोतवाली लालगंज की ग्राम पंचायत पूरे दिर्गज मजरे लालूमऊ में आज शाम एसडीएम लालगंज विजय कुमार सीओ महिपाल पाठक तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह एवं कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के साथ पूर्व सैनिक के घर पर पहुंचे और उसके दो मकान में ताला लगा दिया। इस संबंध में पूर्व सैनिक शिवहर्ष सिंह उम्र लगभग 87 वर्ष ने बताया उनका पड़ोस के रहने वाले समर बहादुर सिंह से पुरानी आबादी का जमीनी विवाद चल रहा है जिस पर एसडीएम लालगंज ने हितबद्ध होकर समर बहादुर सिंह को मेरी जमीन दिलाना चाहते हैं मना करने पर चोरी से पुलिस से सांठगांठ कर 145 ,146 का लगभग 2 माह पहले आदेश पारित कर दिया। एसडीएम के आदेश के विरुद्ध जिला जज न्यायालय रायबरेली में रिवीजन किया गया जिस पर जिला जज ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट से पत्रावली तलब कर ली।

जिसकी सुनवाई की तारीख 23 जून लगी हुई है। जिला जज न्यायालय में चल रहे मुकदमे को धता बताते हुए एसडीएम लालगंज ने बिना किसी सूचना के मेरे आवासीय घर पर गैर कानूनी ढंग से विवादित भूमि के साथ ताला लगवा दिया जिससे प्रार्थी के घर का सारा सामान खाने पीने का एवं घर में पल रहे बीस जानवरों का भूसा बंद हो गया जिससे प्रार्थी के परिवार के साथ साथ जानवर भी भूखे मर रहे हैं।