कन्नौज में बेटी के लिए न्याय मांगने गई मां से चौकी इंचार्ज ने किया रेप
Tue, 30 Aug 2022

दरअसल, कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की बेटी प्रेम प्रसंग के चलते कथित तौर पर एक युवक के साथ फरार हो गई थी. जिसकी विवेचना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में हाजी शरीफ के चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य कर रहा था. इसी संबंध में महिला चौकी प्रभारी के बराबर संपर्क में थी.
महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि हाजी शरीफ चौकी प्रभारी अनुप कुमार मौर्य ने हमको पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया, जहां उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए कथित तौर पर रेप किया.
घटना की जानकारी महिला ने एसपी को दी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए. कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
मामले में एसपी ने सीओ की जांच के बाद चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.