"मैंने रेप नहीं किया, मुझपर झूठा आरोप लगाया" - बोलकर नरेंद्र ने जान देदी

 
कल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कथित रूप से रेप के झूठे आरोप और प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले मृतक नरेंद्र ने नोट लिखा था. एक वीडियो भी बनाया था. चार पेज के इस नोट में कथित रूप से नरेंद्र ने बताया है कि वो एक युवती और उसके परिवार से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसके पिता और भाई समेत 9 लोगों पर केस दर्ज किया है.

क्या मामला है?

बीती 8 अक्टूबर को पीलीभीत के भौरियाई गांव के रहने वाले नरेंद्र ने खेत में आत्महत्या कर ली थी. उस समय कोई नोट सामने नहीं आया. लेकिन तीन दिन बाद नरेंद्र के कमरे से वीडियो और एक लंबा नोट बरामद हुए. उनके पिता सेवाराम ने वीडियो देखने और नोट पढ़ने के बाद युवती और उसके परिवार के लोगों पर केस किया है. आजतक से जुड़े सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक सेवाराम का कहना है,

रिपोर्ट के मुताबिक नोट और वीडियो से लगता है कि नरेंद्र पर युवती का रेप करने का आरोप लगाया जा रहा था. दोनों ही में मृतक ने कहा है कि युवती ने नरेंद्र को कथित तौर पर अपने प्यार के जाल में फंसाया. नरेंद्र ने आरोप लगाए हैं कि युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, वो उसके पीछे पड़ी थी. अपने नोट में उसने कहा कि नरेंद्र पर झूठा आरोप लगाया गया कि उसने युवती का रेप किया. 

नरेंद्र ने आगे लिखा कि हमारी शादी भी नहीं हुई है. अपने परिजनों से कहा कि माफ कर देना और युवती के परिवार वालों से समझौता नहीं करना.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सेवाराम ने बीती 12 अक्टूबर को युवती और बाकी लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. उनका ये भी आरोप है कि युवती की तरफ के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने पीलीभीत के एसपी दिनेश पी से बात शिकायत की है.

उधर स्थानीय न्यूरिया थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच और प्राप्त सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नरेंद्र के सुसाइड नोट और वीडियो की भी जांच करने की बात कही है.