मुलायम सिंह यादव की तबियत बेहद गंभीर : केशव प्रसाद मैया, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने की स्वस्थ्य होने की कामना

 
Jk

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत बिगड़ गई. लिहाजा उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट और चेस्ट में इंफेक्शन होने पर ICU में शिफ्ट किया गया. 

मुलायम सिंह यादव को फिलहाल मेदांता हॉस्पिटल के ICU-5 में शिफ्ट कराया गया है. डॉक्टर सुशीला कटारिया के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. पिछले काफी समय से मुलायम सिंह का स्वास्थ्य खराब है.

मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. साथ ही शिवपाल सिंह यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंचे. दरअसल, मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं. उन्हें रूम से ICU में शिफ्ट किया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

मेदांता से लौटकर शिवपाल बोले- सभी प्रार्थना करें


सैफई में शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की कार्यकर्ताओं से अपील की है. मेदांता अस्पताल से शिवपाल सिंह सैफई वापस लौटे हैं. उन्होंने इटावा के सैफई मिनी पीजीआई में सिक्योरिटी गार्ड्स और संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन समाप्त कराया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलकर आए हैं, हम दिल्ली से आ रहे हैं, नेता जी का स्वास्थ्य खराब है, सभी लोग नेताजी के स्वस्थ होने की कामना करें. नेता जी स्वस्थ हो जाएं, सभी लोग धरना खत्म करें.

राहुल गांधी ने भी की कामना


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह की ख़राब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

वहीं प्रियंका गांधी ने भी मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की स्वस्थ्य होने की कामना


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.

कुछ समय पहले भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रुटीन चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें गुरुग्राम को मेदातां में भर्ती किया गया था. हालांकि मुलायम सिंह यादव को कई बार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. मुलायम का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है. जुलाई 2021 में भी उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.