तालाब में मिली सुरंग में मिले महाभारतकालीन सिक्के

 
hiyui

उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर मार्ग पर मवाना कस्बे के बस स्टैंड के सामने जनता की मांग पर मवाना नगरपालिका पक्के तालाब का सुंदरीकरण करा रही है। खोदाई के दौरान सुरंग मिली थी, जिसे देखने के लिए जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं, अब सुरंग देखने गए व्यक्ति को मिट्टी खोदने पर प्राचीन सिक्के मिले हैं और उसने उसकी सूचना मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सिक्के लेकर उन्हे पुरातत्व विभाग को भेज दिए हैं।

क्षेत्र में चर्चा है कि इन सिक्कों पर मां दुर्गा और भगवान कृष्ण की आकृति बनी है। ये महाभारतकालीन के हो सकते हैं, क्योंकि हस्तिनापुर राजधानी रहा है और उसी से लगता हुआ मवाना क्षेत्र है। चर्चा ये भी है कि इस तालाब में शकुंतला आकर स्नान करती थीं। पुरातत्व विभाग की मानें तो ऐसे सिक्के ब्रिटिश काल के हैं और इससे पहले भी हस्तिनापुर में ऐसे सिक्के कई बार बरामद हो चुके हैं। पुरातत्व विभाग इस तालाब पर बारीकी से निरीक्षण करने की बात कह रहा है।