इतिहास में पहली बार रामपुर में खिला कमल।

रामपुर में BJP ने रचा इतिहास, पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की जीत

 
Iui

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आकाश सक्सेना पर भरोसा जताया, जोकि एक सही निर्णय साबित हुआ है. बीजेपी उम्मीदवार ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. आकाश सक्सेना ने रामपुर सदर सीट से 11803 वोट से जीत दर्ज की है. अब बस आकाश सक्सेना की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

आजादी के बार रामपुर में पहली बार खिला कमल

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती लगभग खत्म हो चुकी है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. आकाश सक्सेना को 50435 वोट मिले हैंजबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 38632 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना करीब 11803 वोट से जीत दर्ज की है. आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब बीजेपी ने रामपुर में जीत दर्ज की है.

आकाश सक्सेना पेशे से वकील हैं. उनके पिता का नाम शिवबहादुर सक्सेना है. जब पहली बार आजम खान ने रामपुर से चुनाव लड़ा तो उन्हें बीजेपी की तरफ से शिवबहादुर सक्सेना ने ही चुनौती दी थी. वह 1989, 1991,1993 और 1996 में विधायक निर्वाचित हुए. इनके विजय का रथ नवाब काजिम अली खान ने 2002 में रोक दिया.