कल्यानपुर के बुद्धा पार्क के अविकसित क्षेत्र को ,अब केडीए सुंदरीकरण करवाएगा
Wed, 15 Jun 2022

आपको बता दें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित बुद्धा पार्क का है ,जहां के अविकसित क्षेत्र में, अब केडीए द्वारा उसका सुंदरीकरण करवाया जाएगा। पहली बार इसमें मियावाकी पद्धति से पौधारोपण होगा ।पौधारोपण करने वाले ठेकेदार ही 3 साल तक सिंचाई और रखरखाव का जिम्मा पार्क का उठाएंगे 3 साल में जितने पौधे सूखेगें उनके स्थान पर ठेकेदार दूसरे पेड़ पौधे लगाएंगे। बताते चलें जोन 1 के अंतर्गत बुद्धा पार्क के पास अविकसित जमीन पर मियावाकी पद्धति से पौधारोपण और सुंदरीकरण की अनुमानित लागत 70.31 लाख रुपए है। ठेकेदार को यह एक माह में पौधारोपण करने और 3 साल तक रखरखाव की शर्त भी रखी गई है।