सीएसजेएमयू में पत्रकारिता के छात्रों ने समाचार पत्र प्रिंटिंग की बारीकियां सीखीं

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने अखबार प्रिंटिंग की जानकारी हासिल की। छात्रों को अखबार के प्रकाशन, मुद्रण से जुड़ी जानकारी मिल सके इसके लिए इंडस्टिंयल विजिट का आयोजन किया गया था।
इसके तहत विभाग के 40 छात्र-छात्राओं को पनकी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित हिंदुस्तान समाचार पत्र की प्रिंटिंग प्रेस में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रों ने इस विजिट के दौरान समाचार पत्र प्रिंटिंग से जुड़े खूब सवाल किए जिनका प्लांट प्रबंधक संजय सिंह एवं वेदकांत ने बखूबी जवाब दिया। उन्होने छात्रों को प्रिंटिंग प्रकिया की चरण बद्ध जानकारी प्रदान की। जिसमें प्लेट बनने से लेकर पेपर प्रिंट होने तक की पूरी प्रकिया से छात्रों को अवगत कराया गया। इस पूरे भ्रमण के दौरान छात्रों में उत्साह देखा गया। छात्रों ने बताया कि ये अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि पत्रकारिता विभाग के छात्रों के लिए यह पहला अवसर है कि वह इस तरह के इंडस्ट्रीयल विजिट का हिस्सा बन सके। इस तरह के आयोजनों से छात्रों के कौशल प्रशिक्षण में वृद्धि होती है साथ ही छात्रों के मन में शिक्षण के प्रति रुचि भी बनी रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक का इस बात पर विशेष ध्यान है कि छात्रों को विषय से जुड़ी व्यवहारिक पहुलओं को जानने का अवसर मिल सके। यह विजिट उसी का एक हिस्सा है। इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए विभागाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र पांडेय ने छात्रों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ ओम शंकर गुप्ता, प्रेम किशोर शुक्ला तथा सागर कनौजिया मौजूद रहे।