प्रचंड गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण किया गया

 
up

आपको बता दें मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड नवाबगंज द्वारा उप नियंत्रक श्री कश्मीर सिंह वरि ० सहा० उपनियंत्रक श्री विष्णु कुमार शर्मा चीफ वार्डन श्री रोहित मल्होत्रा प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन श्री एस के वाजपेई के दिशा निर्देशन में और डिविजनल वार्डन श्री धनंजय नारायण सिंह स्टाफ अधिकारी ददन मिश्रा के नेतृत्व में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के जंगे आजादी के दीवाने शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत पोस्ट संख्या 05 द्वारा आर०बी ०आर ०डी ० इंटर कॉलेज नवाब गंज के निकट में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनको याद किया गया ।


उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री राज किशोर यादव, घटना नियंत्रण अधिकारी श्री अनूप मेहरोत्रा ,आकांक्षा सविता पो० वार्डन जयप्रकाश साहू ,डि० पो० वार्डन रिजर्व धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ,कृष्ण गोपाल शुक्ला मनोज कुमार, जगदीश कठेरिया, संजीव कुमार बंसल ,अनिल कुमार द्विवेदी , अरविंद कुमार गुप्ता एवं क्षेत्रीय जनमानस ने सहयोग प्रदान किया ।कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पोस्ट वार्डन रिजर्व बसंत कुमार चतुर्वेदी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।