जुम्मे पर कानपुर में हाई अलर्ट धारा 144 लागू
Fri, 10 Jun 2022

कानपुर में बीते शुक्रवार को हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव का माहौल है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है.वही आप को बता दे कि आर ए एफ,आर आर एफ ,पीएसी के जवान भारी तादाद में लगे हुए है कल शुक्रवार है जुमे की नमाज का दिन है जिसको लेकर कानपुर के कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने भारी संख्या में फोर्स के साथ परेड चौराहे से लेकर यतीम खाना होते हुए तलाक महल,रूपम,चमनगंज के साथ साथ कई इलाकों तक फ्लैग मार्च किया और जनता से अपील की किसी प्रकार की हिंसा ना होने पाए शहर में अमन चैन बना रहे.