चित्तौड़गढ़ के अंतर सदनीय प्रतियोगिता में गोरखपुर के मानवेंद्र बेस्ट फुटबाल प्लेयर विजेता होने पर क्षेत्र में खुशी

 
बज


बड़हलगंज, सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कैप्टन जे पी चिपलूनकर एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक थे। 

इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बादल हाउस ने प्रताप हाउस को हराया। प्रतियोगिता में बेस्ट फुटबॉल प्लेयर बादल हाउस के कैडेट गोरखपुर के मूल निवासी मानवेंद्र सिंह रहें। अशोका हाउस प्रथम एवं अशोका हाउस द्वितीय के बीच हुए मैत्री मैच में अशोका हाउस प्रथम विजेता रहा। 

मानवेन्द्र सहित विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान की। मानवेंद्र की इस जीत पर उनके पिता भारतीय कुश्ती टीम व ग्रीको रोमन के कोच चंद्रविजय सिंह, समाजसेवी ग्राम पंचायत अध्यक्ष कैप्टन हरेंद्र सिंह, सर्वेश्वरी जीवन दायिनी सेवा संस्थान के संस्थापक रामाकांत मिश्र, समाजसेवी सौरभ मिश्र, अभिषेक मिश्र, शिवप्रताप सिंह, आशीष सिंह, विकाश सिंह, सौरभ सिंह, रंभू साहनी, कन्हैया लाल यादव इत्यादि लोगों ने बधाई दी।