रायबरेली में हुआ पीआर न्यूज़ इंडिया मीडिया कार्यालय का भव्य उद्घाटन
Wed, 15 Jun 2022

सलोन क्षेत्र के राधा नगर सलोन देहात स्थित pr न्यूज़ इंडिया मीडिया कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया! कार्यालय का उद्घाटन उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा , क्षेत्राधिकारी इंद्र पाल व थाना प्रभारी संजय त्यागी ने फीता काटकर किया ।
इसी मौके पर जेष्ठ माह की आखिरी मंगल के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन जितेंद्र पटेल पत्रकार के द्वारा किया! गया इस मौके पर पीआर न्यूज़ इंडिया के संपादक संकल्प सिंह सचान ,प्रज्ञा राइस मिल के मालिक सुरेश गुप्ता ,ससंपादक शिव कुमार पटेल सलोन देहात प्रधान बबलू मोर्या, अजय प्रधान, राजवीर पटेल ,विजय पटेल, राजेश पटेल ,शिव कुमार पटेल ,अर्जुन पटेल, कपिल पटेल ,अशोक पटेल ,हंस कुमार पटेल, गुलशन पटेल ,अखिलेश पटेल, सत्येंद्र पटेल ,बृजेश पटेल व सलोन के सभी पत्रकार एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!